मुंबई में ड्रग माफिया अपहरण कांड में D-Gang कनेक्शन, छोटा शकील का गुर्गा सरवर खान शामिल

by Carbonmedia
()

मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफिया साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण और 3 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि साजिद की रिहाई के बदले उसके परिवार ने जो 50 लाख की फिरौती दी थी, उसमें से 40 लाख की मोटी रकम डी गैंग के कुख्यात गुर्गे सरवर खान को मिली थी. सरवर, छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख का बेहद करीबी माना जाता है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरौती की बची हुई 10 लाख की रकम साजिद के अपहरण में मदद करने वाले अन्य आरोपियों में बांट दी गई थी. साजिद के परिवार को उम्मीद थी कि रकम देने के बाद वह छूट जाएगा, इसी वजह से उन्होंने काफी समय तक पुलिस में शिकायत नहीं की. लेकिन आरोपियों की योजना केवल अपहरण तक सीमित नहीं थी वे ड्रग फैक्ट्री के निवेश पर ब्याज सहित 3 करोड़ की मांग कर रहे थे.
साजिद को देशभर में घुमाया गया ताकि पुलिस से बचा जा सके
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, आरोपी साजिद की हत्या की योजना बना चुके थे. लेकिन अपहरण के बाद बंदी बनाए गए शब्बीर सिद्दीकी के एक खिड़की से भाग निकलने के बाद पूरी साजिश बदल दी गई. इसके बाद साजिद को देशभर में घुमाया गया ताकि पुलिस से बचा जा सके. सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके.
पहली बार 2011 में डकैती की साजिश में किया गया था गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों की ट्रेसिंग के दौरान दो बार वे पुलिस की गिरफ्त से बच निकले. लगातार लोकेशन बदलने के चलते एक हफ्ते तक पुलिस को चकमा देते रहे. मुख्य आरोपी सरवर खान पर पहले से ही वीपी रोड, बीकेसी, खेरवाड़ी और आरएके पुलिस स्टेशनों में 17 गंभीर मामले दर्ज हैं. उसे पहली बार 2011 में डकैती की साजिश में गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, अनवर बाबू शेख, जो 1984 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान भाग चुका है, पर हत्या और रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं. 2021 में एक बिल्डर को धमकी देने के मामले में उसका नाम सामने आया था.
इस किडनैपिंग ऑपरेशन में सरवर के साथ शामिल अन्य गुर्गों में यूनुस, मेहताब अली और सतीश कडू (पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं), तौसीफ ज़ैदी (देवनार और टिलक नगर में छेड़छाड़ व आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज), राहुल सावंत (ठाणे और बदलापुर में 6 केस) और सबसे खतरनाक नाम संतोष वाघमारे, जिस पर MCOCA, आर्म्स एक्ट, अवैध शराब तस्करी, मारपीट समेत 12 केस दर्ज हैं. वाघमारे के अपराध जोगेश्वरी, जेजे मार्ग, माहीम, एमआईडीसी, बीकेसी, रेवदंडा समेत कई थानों में दर्ज हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment