मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं. इस बीच लगातार बारिश के कारण मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
मुंबई में हाई टाइड के दौरान 415 मीटर तक ऊंची लहरे उठ सकती हैं. BMC ने हाई टाइड को देखते हुए मुंबई वालों को बीच और समुद्र के किनारे वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है. मरीन ड्राइव से समंदर का नजारा देखते बन रहा है. लहरों को किनारे से बार-बार टकराते देखा जा सकता है.
#WATCH | Maharashtra | High tide alert issued in Mumbai due to continuous rains. Visuals from Marine Drive. pic.twitter.com/H5s0CL6Jfn
— ANI (@ANI) July 26, 2025
कोंकण के कई इलाकों के लिए IMD का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 26 जुलाई को कोंकण और पश्चिमी घाट (सह्याद्री) के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. पालघर और पुणे के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक कोंकण क्षेत्र, जिसमें मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले आते हैं. वहां तेज बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
25 जुलाई को मुंबई में हुई तेज बारिश
इससे पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार (25 जुलाई) को सुबह तेज बारिश हुई थी, इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी. पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. आईएमडी ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया था.
तटीय इलाकों में जाने से बचने की सलाह
मुंबई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस ने भी आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं.”