शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना नेता का आरोप है कि मुंबई में हाउसिंग जिहाद किया जा रहा है। संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई में मुस्लिम बिल्डर डेवलपर द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वसन के नाम पर डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है. हिंदुओं का घर खरीदकर, अतिरिक्त घर अवैध तरीके से पात्र कराकर मुस्लिम लोगों को बसाने का काम किया जा रहा है. SRA के एडिशनल कलेक्टर ने एक जांच की और रिपोर्ट साझा की.
सिर्फ मुस्लिम लोगों को घर अलॉट करने की साजिश- निरुपम
संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई के जोगेश्वरी में ओशिवारा पैराडाइस जोन में 44 स्ट्रक्चर थे जिसे बढ़ाकर 95 किया गया. यहां 51 अतिरिक्त स्ट्रक्चर में सिर्फ मुस्लिम लोगों को घर अलॉट करने की साज़िश की गई. बिल्डर अब्दुल गनी किताबुल्लाह खान के दो बेटे हैं जिनके नाम पर 30 घर अलॉट हुए हैं. हिंदुओं के घर मुस्लिम लोगों ने खरीदकर, अब पूरी बस्ती मुस्लिमों की बन गई है.
गणेश मंदिर, देवी पंडाल की जगह मदरसा- निरुपम
शिवसेना नेता ने आगे बताया कि ओशिवारा पैराडाइस के अलावा जोगेश्वरी में श्री शंकर झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना अंतर्गत इस सोसाइटी में 67 स्ट्रक्चर (झोपड़े) थे. 123 स्ट्रक्चर बनाकर पात्रता हासिल की गई. ज़मीन पर तबेला, पतरा, शेड दिखाया गया लेकिन भ्रष्टाचार कर बिल्डर ने 123 निवासी पात्र करा लिए। 67 स्ट्रक्चर के अलावा अन्य स्ट्रक्चर मुस्लिम लोगों के नाम पर की गई। पहले 67 स्ट्रक्चर में सिर्फ़ 6 मुस्लिम परिवार थे लेकिन नए निर्माण में 6 मुस्लिम घर मालिक के अलावा अतिरिक्त फ्लैट सभी मुस्लिम परिवार को घर दिया गया. सोसाइटी में गणेश मंदिर और देवी पंडाल की जगह हटा दी गई. इसकी जगह अब मदरसा दिखाया जा रहा है.
क्या मुंबई में डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है?- निरुपम
इसके साथ ही संजय निरुपम में आरोप लगाया कि क्या मुंबई में डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है? हिंदू बाहुल्य जोगेश्वरी को मुस्लिम बाहुल्य मालवानी और मुंब्रा इलाका बनाने का कार्य हो रहा है? डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से शिकायत की गई है और इसपर SRA द्वारा जांच की जा रही है.
‘मुंबई में हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम बोले- क्या डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है?
2