मुंबई के जुहू पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मुंबई के विले पार्ले स्थित एक घर से कथित तौर ₹1.15 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों के पास से चोरी के सामान बरामद कर लिए हैं.
पुलिस के अनुसार,पीड़ित व्यवसायी 23 जून को अपने परिवार के साथ अफ्रीका गया था और 7 जुलाई को लौटने पर उसने पाया कि किसी ने उसके घर की खिड़कियों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल तोड़ दी थी, जब उसने अपने घर की अलमारी चेक किया तो उसके अलमारी से सोने और पैसे गायब थे. जिसके बाद नजदीकी जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. जुहू पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 331(4),331(3) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बेडरूम में रखी दो लकड़ी की अलमारियों में रखे 2,469 ग्राम सोने और हीरे के आभूषणों से भरी बैग तिजोरियां गायब थीं और 9 अलग-अलग कम्पनी की घड़ियां भी गायब थी.
घटना के समय पीड़ित मुंबई में नहीं था अपने परिवार के साथ विदेश घूमने गए थे. 23 जून से लेकर 7 जुलाई के बीच पीड़ित मुंबई में नहीं था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के विदेश जाने से लेकर लौटने तक के 12 दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पाया कि चोरी 28 जून को दो लोगों ने घर में घुस और चोरी को अंजाम दिया था.
शिकायतकर्ता ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया,लेकिन इमारत में एक सीसीटीवी कैमरा चालू था, हालांकि,अस्पष्ट फुटेज के बावजूद,पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली और पाया कि चोरी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब भाग गया था.
पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी सनी चंद पवार को पंजाब से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने दूसरे आरोपी को बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल मुदाने को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ मुंबई भर में कई मामले दर्ज हैं. आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जलविद्युत परियोजनाओं को लेकर करार, 31,955 करोड़ रुपये का निवेश, 15,000 नौकरियां
मुंबई में 1.15 करोड़ के सोने की चोरी केस में दो आरोपी गिरफ्तार, विदेश घूमने गया था पूरा परिवार
1