Mumbai News: मुंबई में फूड डिलीवरी ऐप में काम करने वाले 45 साल के व्यक्ति की एक हाई प्रोफाइल इमारत की 22वीं मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल में फिसलकर गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान इमरान अकबर खोजादा के रूप में हुई है, जो मुंबई के डोंगरी इलाके में रहता था.
इमरान अकबर खोजादा, ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में खाना पहुंचाने जा रहा था. देर रात करीब 11.45 बजे जब यह हादसा हुआ, तब वह फोन पर बात कर रहा था. गामदेवी पुलिस ने बताया कि इमारत के CCTV फुटेज में इमरान 22वीं मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल के पास से गुजरते हुए उसमें गिरते हुए दिखाई दे रहा है.
अस्पताल ने मृत घोषित किया
खाना ऑर्डर करने वाले लोग इमरान को देखने के लिए बाहर आए, तभी सुरक्षा गार्ड ने बताया था कि डिलीवरी बॉय आ रहा है. उन्हें इमरान के शव को पानी में तैरते हुए देखा, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
पुलिस ने इमरान के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उसके भाई का बयान दर्ज किया, जिसने कहा कि उसे मौत के संबंध में किसी पर कोई संदेह नहीं है. पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है.
पुलिस को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है, क्योंकि CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इमरान फोन पर बात कर रहा था. तब वह स्विमिंग पूल में फिसल गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार की तरफ से भी कुछ संदिग्ध नहीं है.
हिंदी पर घमासान के बीच नितेश राणे बोले, ‘ये गोल टोपी दाढ़ी वाले, ये जावेद अख्तर, आमिर खान….’
मुंबई: 22 वीं मंजिल पर खाना पहुंचाने जा रहा है था डिलीवरी बॉय, तभी स्विमिंग पूल में गिरा और हो गई मौत
1