करनाल के गांव छपरियों के किसान मुकेश 8 एकड़ में नेट हाउस लगाकर खीरे और शिमला मिर्च की खेती कर सालाना 80 लाख रुपए कमा रहे हैं। मुकेश ने बागवानी विभाग में फील्ड कंसलटेंट के पद पर नौकरी करते हुए साल 2021 में खेती शुरू की। पहले 2 एकड़ में नेट हाउस लगाकर खीरे की फसल लगाई। साल में तीन फसलें लीं। मुनाफा बढ़ा तो नौकरी छोड़ दी। इसके बाद दो एकड़ में और नेट हाउस लगा लिया। आज 8 एकड़ में शिमला मिर्च और खीरे की खेती कर रहे हैं। मुकेश मल्टीस्टार वैरायटी का खीरा, शिमला मिर्च की बचाटा और एप्रेन नामक शंकर किस्में उगाते हैं। उनके खेत के खीरे और शिमला मिर्च को राजस्थान, पंजाब के जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और दिल्ली के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। मुकेश ने बताया कि वह केंचुआ खाद खुद ही तैयार करते हैं। खीरे व मिर्च की फसल पर कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करते। अनुदान योजना का मिलता है लाभ
मुकेश ने बताया कि नेट हाउस लगाने पर सरकार द्वारा किसानों को अनुदान राशि भी दी जाती है। साल 2021 में दो एकड़ में नेट हाउस लगाने पर 65 प्रतिशत सब्सिडी मिली थी। 2023-24 में 6 एकड़ में नेट हाउस लगाया तो 50 प्रतिशत के हिसाब से सब्सिडी मिली। नेट हाउस में एक एकड़ में करीब 550 से 750 क्विंटल तक प्रति एकड़ खीरे का उत्पादन होता है। एक साल में तीन बार फसलें ली जा सकती हैं। इससे सालाना 10 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है। शिमला मिर्च से भी 7 से 10 लाख रुपए तक बच जाते हैं। 25 लोगों को दे रखा है रोजगार
मुकेश ने प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी आय को तो बढ़ाया ही है। साथ ही जरूरतमंदों को रोजगार भी दिया है। मुकेश के यहां करीब 25 महिलाएं व पुरुष काम करते हैं, जो फसल की देखरेख से लेकर तुड़ाई, पैकिंग और लोडिंग का कार्य करते हैं। इनके रहने के लिए फार्म पर ही कमरे बनाए हुए हैं। मुकेश से प्रेरित होकर अन्य किसान भी यह विधि अपनाने लगे हैं। विधायक कर चुके हैं सम्मानित
वैज्ञानिक पद्धति को अपनाकर कृषि क्षेत्र में प्रगतिशील किसान की उपलब्धि हासिल करने पर साल 2023 में इंद्री के विधायक एवं सचेतक (राजनीति) व्हिप राम कुमार कश्यप ने किसान मुकेश को सम्मानित किया था। इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
मुकेश खीरे-शिमला मिर्च उगा सालाना 80 लाख कमा रहे:बागवानी विभाग की नौकरी छोड़ी, 8 एकड़ में नेट हाउस लगवाया, खुद तैयार करते हैं केंचुआ खाद
1