बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने NCERT की नई किताबो में मुगलों का क्रूर इतिहास, बर्बरता और धार्मिक असहिष्णुता के बारे में विस्तार से पढ़ाये जाने पर कहा कि विदेशी आक्रान्ताओं की महिमा मंडित करने का दशकों तक जो पाप हुआ है उसे ठीक करने की जरूरत है. बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि NCERT की किताबों में जो विदेशी आक्रान्ताओं की अपराधिक करतूतें रही हैं उस से उन्हें मुक्ति मिले ये ठीक रहेगा.
क्या मुगलों की निशानी वाली ताजमहल और लाल किला जैसी इमारतों को भी गिरा देना चाहिए? इस सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की निशानी और उनकी करतूतों दोनों में फर्क है. क्योंकि उस समय के हमारे कथित इतिहासकारों ने उनकी चीजों को बहुत महिमा मंडित कर के दिखाया था. भारत की सनातन संस्कार संस्कृति दुनिया की सबसे बड़ी संस्कृति का हिस्सा है चाहे भगवत गीता हो या रामायण हो या और इस से जुड़े धर्म ग्रन्थ हों. वो सब समाज के सभी वर्गों को पढ़ना, समझना और सीखना चाहिए.
रामपुर के गुरद्वारा विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही रामपुर में गुरद्वारा विवाद में यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह ओलक का वीडियो वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुरद्वारे का विवाद काफी पुराना है और दोनों पक्ष एक ही समाज के हैं जो एक दूसरे को जानते समझते हैं मुझे लगता है की इस मामले में कोई भी बात का बतंगड़ नहीं होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि जो कानूनी प्रक्रिया है उसका पालन होना चाहिए. इस मामले में मैंने बलदेव सिंह ओलक से भी बात की है और दूसरे पक्ष के लोग भी हमारे जानने वाले हैं मैं उन से भी जानकारी लूँगा और बता करूंगा.
रामपुर पहुंचे थे पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी आज रामपुर पहुंचे. जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद वह अपने निज निवास शंकरपुर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की वहीं मीडिया से उन्होंने ये बात कही.
मुख्तार अब्बास नकवी NCERT की किताबों वाले मामले पर बोले- ‘दशकों तक जो पाप हुआ है उसे ठीक…’
2