‘मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में…’, तेजस्वी यादव के कूड़ेदान वाले बयान पर भकड़े मंत्री जमा खान

by Carbonmedia
()

Minister Zama Khan: बिहार के मंत्री जमा खान ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने की ऐसी जल्दबाजी में हैं कि कुछ भी बोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां अल्पसंख्यक समुदाय को बहकाने में लगी हुई हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
मुस्लिम संगठनों के विरोध पर क्या बोले जमा खान
2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. पटना के गांधी मैदान में वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को लेकर मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के मंत्री जमा खान ने कहा कि राजनीतिक लोगों ने मंच बनाया था और लोगों को भावना में बहाने की कोशिश की.
उन्होंने जोर देकर कहा जब तक सीएम नीतीश कुमार बिहार में हैं, तब तक किसी को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अल्पसंख्यकों के विकास कार्य हुए हैं और सब कुछ सौहार्द और भाईचारे के साथ हुआ है. यह पूरा बिहार और अल्पसंख्यक समाज भी जानता है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए जमा खान ने कहा कि विपक्ष की दुकान बंद होने वाली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी, इसलिए ये लोग परेशान हैं. उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा कि यह सच है कि जो भी कार्य हुए, वह नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुए हैं. जब तक वे हैं, किसी को कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की कही थी बात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनने के बाद वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को कूड़ेदान में फेंकने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वे कुछ भी बोल सकते हैं. उनकी बातों को मैं सुनना भी नहीं चाहता. वे मुख्यमंत्री बनने की जल्दबाजी में हैं. उन लोगों ने बिहार में क्या किया है, वह सभी लोग जानते हैं.
यह बिहार नीतीश कुमार के विकास का बिहार है. आने वाले दिनों में भी वे आएंगे और सबका सम्मान होगा. इस बार भी सरकार विकास की बनेगी. उन्होंने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है. नीतीश कुमार जाति की नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. उन्होंने बिहार का सम्मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव में टेंशन का डोज देंगे असदुद्दीन ओवैसी! क्या RJD के लिए  पैदा होगीं मुश्किलें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment