1
लुधियाना| पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व पीए कुलदीप सिंह मुंडियां की 25 जून को की गई हत्या के मुख्य आरोपी इंदरपाल सिंह उर्फ लकी ने शुक्रवार को कोर्ट के जरिए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस को शक है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर ही यह कत्ल करवाया गया। एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि इंदरपाल, मृतक कुलदीप सिंह का रिश्तेदार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।