मुजफ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी, सीएम योगी के ऐलान के बाद इन सुविधाओं का होगा विस्तार

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान सहारनपुर में आयोजित मंडलीय कार्ययोजना की समीक्षा बैठक के दौरान की है. मुजफ्फरनगर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल रखा, जिसे योगी आदित्यनाथ स्वीकार कर लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुजफ्फरनगर के लिए इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान (IDP) तैयार किया जाए, ताकि शहर का समग्र और आधुनिक विकास हो सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नगर को रहने योग्य और सुविधाजनक बनाया जाए.
आने वाले दिनों में इन सुविधाओं का होगा विस्तार
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने निजी निवास गांधी नगर स्थित  प्रेस वार्ता करके बताया कि, मुजफ्फरनगर की आबादी अब छह लाख से ज्यादा हो गई है. ऐसे में शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना बेहद जरूरी है. उन्होंने मांग की है कि IDP के तहत ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम का पुनर्गठन, अंडरग्राउंड केबलिंग, एनएच-58 पर नया बस अड्डा, मल्टीलेयर कॉम्प्लेक्स का निर्माण और शामली रोड का चौड़ीकरण जैसे अहम कार्य प्राथमिकता से किए जाएं.
मुजफ्फरनगर आत्मनिर्भर नगर के रूप में होगा विकसित
मुख्यमंत्री ने इन सुझावों का समर्थन करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर को एक आदर्श और आत्मनिर्भर नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. इस अहम बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री बृजेश पुंडीर, जसवंत सैनी, कई विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. आने वाले समय में मुजफ्फरनगर के विकास की दिशा में यह फैसला एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह घोषणा मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. आने वाले दिनों में इस घोषणा का असर धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा. 
ये भी पढ़ें: ‘धर्म बदलकर निकाह करो, नहीं तो…’, बागपत में ‘लव जिहाद’ का आरोप, जेल से फोन कर दी धमकी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment