मुजफ्फरनगर में आधी रात बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में रहा खेड़की गांव

by Carbonmedia
()

UP News:  उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एके सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घंटा पुरकाजी ठना क्षेत्र के गांव खेड़की की है.
दरअसल ये घटना खेड़की गांव निवासी मिथुन कुमार के घर की है, जहां 4 जुलाई  की देर रात करीब 1:20 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके मकान पर कई राउंड फायरिंग की. मिथुन कुमार ने बताया कि बदमाशों ने चेहरा ढका हुआ था और पूरी वारदात उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
वर्तमान प्रधान से बताई रंजिश
मिथुन ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे गांव के वर्तमान प्रधान सोमपाल के साथ उनकी पुरानी रंजिश है. उसने बताया कि सोमपाल के खिलाफ RTI और अन्य शिकायतें दर्ज की थीं, जिसके चलते उन्हें इस वारदात में प्रधान की मिलीभगत का शक है.
पुलिस के मुताबिक पुराना विवाद है वजह
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मिथुन और उनके पड़ोसियों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. नवंबर 2024 में मिथुन के भाई अभिषेक पर एक लड़की के चाचा पक्ष के व्यक्ति को गोली मारने का आरोप लगा था, जिसके बाद अभिषेक को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मुकदमेबाजी चल रही है और दोनों एक ही समुदाय से हैं.
SSP ने कहा कि शुरूआती जांच में फायरिंग की घटना संदिग्ध लग रही है, क्योंकि मिथुन के घर के गेट पर गोली के कोई निशान नहीं मिले. मिथुन ने खुद सीसीटीवी फुटेज अपने वकील और कुछ मीडिया हाउस को भेजी थी. पुलिस ने पड़ोसियों पर लगाए गए आरोपों के आधार पर दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है, जो घटना के समय अपने घर पर मौजूद थे. मामले की गहराई से जांच के लिए एसपी सिटी और सीओ की टीमें लगी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment