UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मोहर्रम की दसवीं तिथि पर 74 जुलूस निकाले गए, जिन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न किया गया. जनपद का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण जुलूस नगर से निकला, जिसमें खादरवाला, किदवई नगर, लद्दाखवाला, मिमलाना और मल्लूपुरा के जुलूस हनुमान चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर को पुरानी परंपरा के अनुसार एहतियातन लाल कपड़े से ढक दिया गया.
मंदिर के पुजारी पंडित सच्चिदानंद ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान मंदिर को ढकने की पुरानी परंपरा रही है. यह करीब ढाई से तीन घंटे तक ढका रहा. जुलूस निकलने के बाद कपड़ा हटा दिया गया. इस परंपरा का पालन लंबे समय से शांति बनाए रखने के लिए किया जाता है.यहां हर त्यौहार भाईचारे और सौहार्द से मनाने की परम्परा रही है.
भारी पुलिस बल रहा तैनात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद में कुल 74 जुलूस निकाले गए, जिनमें नगर का जुलूस सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण है. जुलूस खादरवाला, किदवई नगर, लद्दाखवाला, मिमलाना और मल्लूपुरा से शुरू होकर हनुमान चौक पर एकत्रित हुआ. इसके बाद बल्लम हलवाई, गौशाला रोड होते हुए काली नदी पार कर कर्बला पहुंचा, जहां जुलूस संपन्न हुआ.उन्होंने आगे बताया कि पूरे जनपद में सेक्टर स्कीम लागू की गई थी. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुराने प्रोटोकॉल के तहत सभी एहतियाती कदम उठाए गए, जिससे सभी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए.
मोहर्रम जुलूस और मुजफ्फरनगर की परंपराशहर में मोहर्रम जुलूस का आयोजन लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से होता आ रहा है. हनुमान मंदिर को ढकने की परंपरा भी इसी सौहार्द का हिस्सा है, जो सामुदायिक एकता को दर्शाती है. प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस वर्ष भी जुलूस बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ. स्थनीय लोगों ने भी मुहर्रम शान्ति पूर्वक निपटने पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.
मुजफ्फरनगर में मोहर्रम जुलूस के दौरान हनुमान मंदिर को ढका, 74 जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न
1