ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली नरगिस फाखरी हैं. बता दें, नरगिस इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. नरगिस ने अपने अभी तक के करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार से मिली थी. नरगिस 45 साल की हैं और उन्होंने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड टीनी बेग संग शादी भी कर ली है और मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच नरगिस ने 2013 में अपने संग घटी एक भयानक घटना का जिक्र किया, जिसके बारे में आज भी बात करते हुए वो हैरान हो जाती हैं.
निरगिस ने 2013 में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें एक डरावने सपने के बारे में बात कर हर किसी को हैरान कर दिया था.एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुंबई के बांद्रा में हिल रोड पर रहा करती थीं, उस दौरान उन्हें एक बहुत डरावने आदमी का सपना आया करता था.
View this post on Instagram
A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें वो सपना हर रात 3.33 बजे पर ही आता था. उन्होंने कहा कि ये सपना उन्हें तब तक आया जब तक वो वहां रहीं.नरगिस ने बताया कि उन्हें एक अजीब सा आदमी सपने में दिखा करता था. वो मुझसे अपने पीछे-पीछे कब्रिस्तान में चलने के लिए कहता था, जब एक बार वहां हम पहुंचते थे वो शवों का मांस नोचकर खाने लगता था.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो शख्स सपने में शवों का मांस नोंचकर खाया करता था.एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही वो उन्हें मांस दिया करता था वो जग जाती थीं. उन्होंने बताया कि वो मुश्किल से ही एक हफ्ते तक उस अपार्टमेंट में रहीं.नरगिस ने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें अपना घट बदलना पड़ गया था, वो उस वक्त रॉकस्टार की शूटिंग कर रही थीं.
ये भी पढ़ें:-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में होगी इस हसीना की एंट्री, निभाएंगी लीड रोल