Madhubani News: मधुबनी समाहरणालय परिसर में बुधवार को अरेर थाना क्षेत्र के नागदह गांव निवासी ने केरोसिन तेल अपने शरीर पर छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस बीच वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समाहरणालय के सुरक्षा गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और उसे नगर थाना के हवाले कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
आत्मदाह करने वाले पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद शकील के आवेदन पर 13 जून 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसका कांड संख्या 116/25 है. अरेर एसएचओ नेहा निधि के अनुसार आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. हालांकि आत्मदाह के प्रयास के मुद्दे पर आधिकारिक रूप से किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने खबर लिखे जाने तक कुछ भी नहीं बोला है.
दरअसल बुधवार की दोपहर एक बाइक सवार तेजी से समाहरणालय में घुसा और बाइक से उतर कर आत्मदाह करने की बात सुरक्षा कर्मियों एवं आम लोगों से कहा, कोई उसे नहीं बचाए, वो आज आत्मदाह करेगा. आत्मदाह की बात सुनते ही समाहरणालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दिलेरी दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया.
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अरेर थाना के नागदह गांव निवासी मो. शकील के रूप में हुई है. उधर, नगर थाना पुलिस मो. शकील को पकड़ कर सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गया, जबकि आत्मदाह करने वाला पीड़ित मो. शकील बार-बार आरोपी को तुरंत पकड़े जाने की बात कह रहा था.
13 जून 2025 को हुई थी एफआईआर दर्ज
दरअसल, आत्मदाह करने वाला पीड़ित मो. शकील का कहना था कि उसे गांव के कुछ लोगों ने सुनसान जगह पर पकड़ कर मारपीट की और 12 हजार रुपये छीन लिया. जब वह एफआईआर के लिए एसएचओ के पास गए तो उन्होंने बदसलूकी की और एफआईआर करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वे एसपी कार्यालय गए, जहां से थाना को फोन किए जाने के बाद मेरे आवेदन पर 13 जून 2025 को एफआईआर दर्ज किया गया. इसका कांड 116/25 है, लेकिन उसके बाद एसएचओ ने धमकी दी, बोली की तुम पर भी केस करेंगे.
बता दें कि मो. शकील के आवेदन पर गांव के ही मो. शराफत, मो. हबीब, मो. इश्तियाक एवं तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अरेर एसएचओ नेहा निधि के अनुसार आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. हालांकि आत्मदाह के प्रयास के मुद्दे पर आधिकारिक रूप से किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने खबर लिखे जाने तक कुछ भी नहीं बोला है. बहरहाल, समाहरणालय में आत्मदाह के प्रयास की घटना से लोग चकित हैं और पुलिस को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘पटना हाईकोर्ट के फैसले को सरकार अध्यादेश लाकर बदल दे’, दफादार संघ की चेतावनी- मांग की अनदेखी की गई तो…
‘मुझे कोई नहीं बचाए, आज आत्मदाह करुंगा’, मधुबनी समाहरणालय में अफरा-तफरी, जानें पूरा मामला
2