‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’…27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर,अब दिया मुंहतोड़ जबाव

by Carbonmedia
()

ग्लैमर वर्ल्ड के फेमस एक्टर शरद केलकर ने कई साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. एक्टर इन दिनों टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस शो में वो एक 46 साल के बिजनेस मैन का किरदार निभा रहे हैं. जिनको 19 साल की लड़की यानि निहारिका चौकसे से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने एक्टर को ट्रोल कर दिया. अब इसपर खुद शरद ने चुप्पती तोड़ी है.
27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस पर क्या बोले शरद?
दरअसल शरद और निहारिका के बीच सिर्फ सीरियल में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी उम्र का काफी फासला है. शरद अपनी एक्ट्रेस निहारिका से करीब 27 साल बड़े हैं. ऐसे में एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसपर शरद ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा कि, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता..’

‘ट्रोलिंग से मुझे फर्क नहीं पड़ता’
शरद केलकर ने अमर उजाला डिजिटल को दिए इंटरव्यू में इस शो पर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई अपनी राय थोपता है. इसे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं एक एक्टर हूं और मुझे जो रोल मिला है, मैं उसे निभा रहा हूं. हां अगर ये चीज रियल लाइफ में होती, तब भी शायद मुझे फर्क नहीं पड़ता और अब तो ये सिर्फ एक किरदार है, असल जिंदगी की कहानी नहीं है.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

‘इंसान नेगेटिविटी की तरफ ही आकर्षित होगा’
शरद ने आगे कहा कि, ‘इंसान की यही फितरत होती है कि वो नेगेटिविटी की तरफ आकर्षित होगा. लेकिन अब ये सोचना हमें है कि हमें अपनी लाइफ पॉजिटिव रहना है या फिर नेगेटिविटी में उलझे रहना चाहिए..’ बता दें कि शरद केलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी बहुत पॉपुलर चेहरा है. वो कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की मालिक ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाए 5 रिकॉर्ड, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment