दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार (4 अगस्त 2025) को कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन चेन स्नैचिंग का शिकार हो गईं. कांग्रेस सांसद के साथ यह घटना सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान घटी, जिससे सनसनी फैल गई. इसे लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि इतने सुरक्षित इलाकों में इस तरह की घटना का होना आश्चर्यजनक है.
मुझे लगा सुरक्षा चाक-चौबंद रहती है- सुधा रामकृष्णन
तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की सांसद सुधा रामकृष्णन ने इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि यह दूतावास का इलाका है और वहां सुरक्षा काफी चाक-चौबंद रहती है इसलिए मैं मॉर्निंग वॉक पर निकली थी.” पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु भवन में रह रहीं सुधा रामकृष्णन सुबह की सैर के लिए निकली थीं तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए.
कांग्रेस सांसद ने बताई आपबीती
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन ने बताया, “वह एक अन्य सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास एक शख्स हेलमेट पहने हुए स्कूटी चला था. उसने सोने की चेन झपट ली. आरोपी उल्टी दिशा से आया था, जिस वजह से उस पर शक नहीं हुआ.” उनकी गर्दन पर कुछ निशान भी पड़ गए. तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दिल्ली जैसे शहरों में सतर्कता होनी चाहिए- प्रियंका गांधी
वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “सुधा रामकृष्णन जहां टहल रही थीं वह दूतावास का इलाका है और आमतौर पर यह जगह काफी सुरक्षित है. दुर्भाग्य से जब वह पुलिस वाहन के पास पहुंचीं तो उन्होंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी. अगर एक सांसद के साथ ऐसा हुआ तो आम महिलाओं को भी इन चीजों से गुजरना पड़ता है. खासकर दिल्ली जैसे शहरों में इस तरह की सतर्कता होनी चाहिए.”
आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस जुट गई है. अपने पत्र सुधा रामकृष्णन में बताया कि वह पिछले एक साल से नई दिल्ली में तमिलनाडु हाउस (कमरा नंबर 301) में रह रही हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक आधिकारिक आवास नहीं मिला है. वह नियमित रूप से संसदीय कार्यवाही और समिति बैठकों में भाग लेती हैं.
ये भी पढ़ें : भैरव और रुद्र… अब हर बटालियन में होगी ड्रोन फोर्स! ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना में होंगे ये बदलाव
‘मुझे लगा सुरक्षा चाक-चौबंद रहती है, स्कूटी पर आया और…’, महिला सांसद ने सुनाई चेन स्नेचिंग की पूरी दास्तां
2