‘मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया’, Miss World 2025 में गेस्ट को खुश रखने का था प्रेशर, कंपटीशन छोड़ गई मिस इंग्लैंड

by Carbonmedia
()

Miss World 2025: हैदराबाद में हो रहे मिस वर्ल्ड कंपटीशन से मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने पर्सनल और इथिकल दिक्कतों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है. 24 साल की इस कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में ठहरने के दौरान उन्हें हैरेस किया गया, उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ. इसे लेकर अब यूके और इंडिया दोनों जगह लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. 


मिस इंग्लैंड इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 7 मई को इंडिया पहुंची थीं. और 16 मई को वो हैदराबाद छोड़कर यूके लौट गईं. ब्रिटिश टेबलॉयड द सन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना को विस्तार में बताया है. उन्होंने कहा कि ब्रेकफॉस्ट से लेकर पूरे दिन तक उन्हें जबरन मेकअप पहनाए रखा गया और वो पूरे दिन बॉल गाउन में थीं.


मिस इंग्लैंड ने सुनाई पूरी कहानी


उन्होंने आरोप लगाया कि कंटेस्टेंट्स को कहा गया कि फाइनेंशियली सपोर्ट करने वाले मिडल-एज स्पॉन्सर्स के साथ घुल-मिलकर रहा जाए. मिस इंग्लैंड ने कहा, ‘मैं वहां कुछ अलग करने गई थी लेकिन हमें मदारी के बंदरों की तरह बैठा कर रखा गया. मोरली मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती. जहां तक मैं देख पा रही हूं ये एकदम नहीं बदला है. गेस्ट को खुश रखने के लिए कहा जाता था. ये मुझे बहुत गलत लगता है, मैं किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं. मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया.’ 


इस घटना के बाद तेलंगना के नेता KT Rama Rao ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने मांग की है कि इस पूरे आरोपों की जांच की जाए. 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Milla Magee (@milla.magee__)







मिस वर्ल्ड की सीईओ ने क्या कहा
इस बीच, मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कुछ अलग कारण बताए हैं. कहा गया है कि मिस इंग्लैंड ने मां की तबीयत बिगड़ने पर अचानक मिस वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया. ऑर्गेनाइजेशन ने उनकी स्थिति समझते हुए उनके लौटने का इंतजाम करवाया.


स्टेटमेंट में मिस इंग्लैंड के आरोपों पर कहा गया है कि दुर्भाग्य से हमारे सामने आया है कि कुछ UK मीडिया आउटलेट ने झूठी और अपमानजनक खबरें पब्लिश की हैं. ये दावे पूरी तरह गलत हैं.


इस बीच, मैगी की जगह मिस इंग्लैंड की रनर-अप रहीं चार्लेट ग्रांट ने ली है. बता दें कि भारत से इस प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने हिस्सा लिया है. मिस इंडिया टाइटल नंदिनी ने 2023 में जीता था, वो कोटा की रहने वाली हैं. 


ये भी पढ़ें- Cannes 2025: उर्वशी रौतेला ने आलिया भट्ट के साथ दिए पोज, फैंस ने ले ली चुटकी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment