एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन आने वाला है. शो 29 जुलाई यानी आज से रात 10.30 बजे से शुरू होगा. इस शो को आप स्टार प्लस पर देख सकते है. सीरियल में स्मृति ईरानी लीड रोल निभाएंगी. वो तुलसी विरानी के रोल में हैं. जब से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की अनाउंसमेंट हुई है सोशल मीडिया पर चर्चा है कि रुपाली गांगुली के अनुपमा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि रुपाली गांगुली के अनुपमा की कुर्सी खतरे में हैं. अब अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलना पर रुपाली गांगुली ने रिएक्ट किया है.
रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट
टेली चक्कर से बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा, ‘इंडियन टेलीविजन के लिए ये एक डिफाइनिंग शो था. मैं स्मृति ईरानी पर गर्व महसूस करती हूं. वो इंस्पिरेशन हैं. जब भी मैं उन्हें देखती हूं तो मुझे गर्व महसूस होता है और अब स्टार प्लस पर शो वापस आ रहा है ये इसे और स्पेशल बना देता है. मैं पूरी टीम को बधाई देती हूं.’
View this post on Instagram
A post shared by StarPlus (@starplus)
इस तुलना पर एकता कपूर ने भी रिएक्ट किया है. एकता ने कहा, ‘दोनों शो की तुलना करना गलत है. हम अपनी कहानी बताएंगे. लीड शो और कैरेक्टर्स के बीच तुलना सही नहीं है. महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े करना गलत है.’
अनुपमा की बात करें तो ये शो 2020 में शुरू हुआ था. शो को राजन शाही प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इस शो में रुपाली ने अनुपमा के किरदार में जान डाल दी. तभी से ये शो नंबर वन पर बना है. शो की कहानी को फैंस ने बहुत पसंद किया. हालांकि, इस दिनों शो नंबर वन से दूसरी और तीसरी पॉजिशन पर आ गया है.
ये भी पढ़ें- तारक मेहता के 17 सालों का जश्न, मेहता साहब को मिली पीछे की सीट, मेकर्स से मुनमुन दत्ता को है ये ‘शिकायत’