4
जालंधर | बिजली लाइन की रिपेयर के चलते 13 जुलाई को कई इलाकों में 6 घंटे कट लगेगा। इससे टांडा रोड स्थित 66 केवी और काहनपुर स्थित 132 केवी सब स्टेशन के अधीन आने वाले 11 केवी फीडर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। बिजली कटौती का असर हरगोबिंद नगर, कोटला रोड, ट्रिब्यून, मुबारकपुर शेखां, गौशाला रोड, डीआरपी, ट्रांसपोर्ट नगर, धोगड़ी रोड और इंडस्ट्री एरिया में पड़ेगा। बता दें कि शहर में पावरकॉम इन दिनों ट्रांसफार्मर अपग्रेड कर रहा है। इस कारण भी कट लग रहे हैं।