उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने ओयो होटल में छापा मार कर 04 युवतियों और 04 युवकों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं और पड़ोसियों ने होटल में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त ओयो होटल में बाहर से युवक युवतियों के जोड़े आते हैं और यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों का यहां रहना मुश्किल होता जा रहा है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी.
स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोपहोटल में आने वाले कपल्स रास्ते मे अश्लील सामग्री फेंक देते हैं जहां से उनके बच्चों का गुजरना होता है. स्थानीय महिलाओं ने होटल में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी आरोप है कि सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम बिना कार्रवाई के लौट गई, जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए.
कई घंटे बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने होटल में दबिश दी और होटल के अंदर से पुलिस ने चार लड़कियां और चार लड़के बरामद किए हैं. सभी आठ लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस ने लड़कियों को तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि लड़कों को कोतवाली में बैठा लिया है.
स्थानीय लोगों ने कर दी यह मांगस्थानीय महिलाओं ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है और होटल बंद करने की मांग की है. पुलिस की कार्यशैली के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया, महिलाओं का आरोप था कि पिछले एक साल से इस होटल में हो रहे देह व्यापार के धंधे की शिकायत वह कर रहे हैं लेकिन पुलिस की सांठ -गांठ के चलते धड़ल्ले से होटल का संचालन हो रहा है.
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए स्थानीय महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, स्थानीय लोगों ने एक नेता पर निशाना साधते हुए होटल संचालक को संरक्षण देने का आरोप लगाया, स्थानीय लोगों ने पुलिस से दो टूक कहा कि किसी भी राजनेता के संरक्षण के चलते कॉलोनी का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि इस प्रकार की गतिविधियों के चलते उनके बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि होटल को सील नही किया जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
मुरादाबाद के OYO होटल में चल रहा था गंदा काम, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
3