मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक बुर्का पहने महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आदिल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की थी. जिसके बाद आरोपी को सोमवार देर रात दबोच लिया.
पुलिस के मुताविक रविवार शाम को मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में आदिल नामक युवक ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत नागफनी थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं. सोमवार रात को गश्त के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से आरोपी आदिल के पैर में चोट लगी. उसे तुरंत मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्राइवेट अस्पताल में काम करता है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी आदिल मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव का निवासी है. वह शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करता है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध 315 बोर का तमंचा बरामद किया है.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है. इस तरह के अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
वायरल सीसीटीवी फुटेज
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. इसी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और देर रात तक पुलिस ने उसे दबोच लिया. मुठभेड़ के बाद पुलिस को देखते ही बोला जिन्दगी में कभी ऐसा नहीं करूंगा, मुझे जान से नहीं मारना.
मुरादाबाद: बुर्का पहनी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आदिल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
2