UP News: ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुरादाबाद में भी आज मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. गमगीन माहौल के बीच मुरादाबाद में प्रसिद्ध कंबल के ताजिए को उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जुलूस क़र्बला के लिए रवाना किया गया.
इस मौके पर सपा सांसद, विधायक, डीएम और एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं मीडिया से बातचीत में सपा सांसद रुचि वीरा ने कांवड़ यात्रा और नाम बदलकर दुकान खोलने के मुद्दे पर सरकार को घेरा.
मोहर्रम के मौके पर मुरादाबाद महानगर में कंबल के ताजिए का जुलूस मुगलपुरा थाना क्षेत्र से पारंपरिक अंदाज़ में निकाला गया. ढोल-नगाड़ों की गूंज और भारी भीड़ के बीच ताजिए को क़र्बला की ओर रवाना किया गया, जो शांतिपूर्वक देर रात सम्पन्न हुआ.
जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने पूरे रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना इस मौके पर मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और विधायक हाजी नासिर कुरेशी भी मौजूद रहे. सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि इस देश में कोई भी किसी भी नाम से कारोबार कर सकता है. किसी को अपना नाम ज़ाहिर करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हां आपका नाम आपके माता-पिता ने शान से रखा है, नाम बदलकर दुकान खोलने की क्या ज़रूरत है?
अखिलेश यादव को बताया सनातनी उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी सनातनी हिंदू हैं वह भी पूजा करते हैं, उनके यहां भी मंदिर है वह मंदिर जाते हैं. सरकार पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन करें, मगर अपने नाम से ही दिल खोलकर दुकान चलाएं. लोगों को बिना वजह परेशान न किया जाए.
मुरादाबाद: मुहर्रम जुलूस के बीच, सपा सांसद ने कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद को लेकर सरकार को घेरा
3