Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घूस लेते पकड़ा गया बाबू अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तैनात है. उसने एक बिजली कनेक्शन का एस्टीमेट पास कराने के नाम पर किसान से यह रकम मांगी थी. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बाबू का नाम बृजेश सिंह है.
ब्रजेश सिविल लाइंस थाना इलाके में चक्कर की मिलक में स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में अधिशासी अभियंता के कार्यालय में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात है. बहरमपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में की थी.
Moradabad News: दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, बरामद हुए ये सामान
मुरादाबाद के प्रशांत का आरोप था कि उनका बिजली कनेक्शन मंजूर कराने के नाम पर बाबू ब्रजेश कुमार उनसे 10 हजार रुपए की घूस मांग रहा था. प्रशांत का कहना है कि उन्हें नलकूप कनेक्शन कराना था. जिसका एस्टीमेट पास कराने के लिए बाबू ने यह रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से की थी. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से बाबू को ट्रैप करने के लिए एक टीम का गठित किया गया. डीएम से मिलकर गवाह लेने के बाद टीम सोमवार को बाबू को ट्रैप करने के लिए चक्कर की मिलक में बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची.
केमिकल लगे नोट किसान प्रशांत को दिए टीम ने पहले ही केमिकल लगे नोट किसान प्रशांत को दे दिए थे. प्रशांत ने जैसे ही दफ्तर में जाकर बाबू को रिश्वत की रकम दी वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे धर दबोचा. टीम उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाने ले आई. यहां बाबू ब्रजेश सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दरअसल मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अधिशासी अभियंता विधुत विभाग देहात कार्यालय से है. जहां पर बृजेश कुमार कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत हैं. छजलैट थाना इलाके के बेरमपुर निवासी प्रशांत शर्मा ने बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. जिसकी एवज में कनेक्शन लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये की डिमांड की गई. पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण विभाग से संपर्क साधकर पूरे मामले की शिकायत की.
एन्टी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर अपनी कार्यवाही शुरू की.आज उपभोक्ता से आरोपी लिपिक बृजेश कुमार ने अपने कार्यालय में 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. उसी समय एन्टी करप्शन की टीम ने आरोपी लिपिक बृजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धरदबोचा. एन्टी करप्शन की टीम रिश्वतखोर लिपिक बृजेश कुमार को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस थाने ले आयी. एन्टी करप्शन की टीम अपनी कार्यवाही करके भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट बरेली में पेश करेगी. योगी सरकार हरसंभव भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है. इसके बावजूद भी लगातार रिश्वतखोरी की खबरें सामने आ रही हैं.
मुरादाबाद में बिजली विभाग का बाबू 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ACB ने यूं दबोचा
2