मुरादाबाद में BJP से जुड़े आढ़ती ने दुकान तोड़े जाने की वजह से की आत्महत्या, मॉर्चरी पहुंचे डिप्टी CM

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा से जुड़े एक आढ़ती ने मंडी समिति में अतिक्रमण अभियान में अपनी दुकान तोड़े जाने से आहत होकर रात में अपने घर पर छत से कूदकर आत्म हत्त्या कर ली. इस बीच उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुरादाबाद पहुंचे और सीधे मोर्चरी पहुंच गए जहां उन्होंने मृतक के शव को देखा, पीड़ित परिजनों और भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद उप मुख्यमंत्री खासे नाराज दिखाई दिए और उन्होंने मुरादाबाद के अधिकारियों पर मनमाने तरीके से काम करने और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीरण करने की बात कहते हुए कहा कि यहां के अधिकारियों पर ऐसी कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो नजीर बनेगी. 
उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया यह आश्वासनउन्होंने बताया कि हमने घटना की पूरी जानकारी ली है हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने शासन में बैठे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है.  
इस को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस तरह से मुरादाबाद में अधिकारियों की मनमानी हो रही है और हमारे कार्यकर्ता पर गलत कार्य हुआ है इसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. कड़ी कार्यवाही होगी. बृजेश पाठक को आज मुरादाबाद में जिला अस्पताल का निरीक्षण करना था और स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक करनी थी लेकिन वह मोर्चरी से सीधे संभल कल्कि धाम के लिए रवाना हो गए और कोई निरीक्षण या समीक्षा बैठक नहीं की. 
बीजेपी विधायक अधिकारियों पर लगा चुके हैं आरोपबता दें कि मुरादाबाद की मंडी सिमिति में लंबे समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाजपा विधायक रितेश गुप्ता मंडी अधिकारियों पर भाजपा से जुड़े आढ़तियों का उत्पीरण करने का आरोप लगा चुके हैं. 
दो दिन से मंडी सिमिति में भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बीच तनातनी चल रही थी कल पुलिस फोर्स के साथ मंडी सिमिति में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था उसी में चेतन सैनी की दुकान भी तोड़ी गयी थी जिसे लेकर वह आहत थे.
डीएम आवास पर हुई थी मीटिंगकल शाम जिला अधिकारी मुरादाबाद और भाजपा के नेताओ के बीच डीएम आवास पर एक मीटिंग हुई थी जिसके बाद दोनो तरफ से बयान दिया गया था कि मामला सुलझ गया है और कहीं कोई समस्या नहीं है लेकिन बीती रात भाजपा से जुड़े आढ़ती चेतन सैनी की आत्म हत्त्या से यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नज़र आ रहा है. 
फल आढ़ती चेतन सैनी की मौत पर भाजपा नेता आक्रोशित हैं और उप मुख्यमंत्री ने जिस तरह अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है तो आने वाले समय में मुरादाबाद के अधिकारियों पर शासन स्तर से कार्यवाही हो सकती है. फिलहाल अधिकारी और भाजपा नेता आमने सामने है. अधिकारी मंडी सचिव की पिटाई से नाराज़ हैं तो भाजपा नेता अपने कार्यकर्ता की मौत से आक्रोशित हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment