जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने समाजवादी पार्टी को सलाह दी है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राजा भैया ने सपा और समाजवाद को लेकर टिप्पणी की.
राजा भैया ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे समाजवादी पार्टी के साथियों को यह ध्यान देना होगा कि डॉक्टर लोहिया,आचार्य नरेंद्र देव और मुलायम सिंह यादव के विचार कांग्रेस के बारे में क्या थे? राजा भैया ने सपा के नेता राम गोविंद चौधरी और अरविंद सिंह गोप का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवाद की कांग्रेस के प्रति और कांग्रेस की क्या धारणा, समाजवाद के प्रति थी, इसको अच्छे से याद रखिएगा.
‘अल्लाह ने चाहा तो आप’ अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में शख्स ने की ये खास दुआ तो सपा चीफ बोले- डायलॉग मत…
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजा भैया ने कहा कि जो सच्चाई थी, वो बताई. उन्होंने कहा कि समाजवाद का डीएनए कांग्रेस-विरोधी है. सभी समाजवादी नेताओं ने हमेशा कांग्रेस-मुक्त भारत का सपना देखा है. समाजवाद के पुरोधा रहे लोगों ने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा है. यह सब लिखा पढ़ी में है. वही चीज हमने मंच से कही.
लग रहीं ये अटकलें?राजा भैया के इस बयान के बाद अटकलें लग रहीं हैं कि वह सपा और कांग्रेस के अलायंस को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी कर रहे थे.
इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर, जय प्रकाश नारायण, डॉक्टर लोहिया से प्रभावित थे. इस कार्यक्रम में यूपी सरकार की कैबिनेट में मंत्री सुरेश खन्ना, सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे.
राजा भैया ने चंद्रशेखर के प्रधानमंत्रित्व काल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए बहाना खोज रही थी. कांग्रेस को यह उम्मीद थी कि चंद्रशेखर सिफारिश लगवाएंगे. राजा भैया ने कहा कि हम सभी को चंद्रशेखर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राजनीतिक और जीवन यात्रा को आगे बढ़ाना चाहिए.
मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर राजा भैया ने सपा को दी सलाह! बयान के बाद लग रहे ये कयास
2