मुल्लांपुर स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों की जिम्मेदारी:भारत-ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीमें 2 वनडे खेलेंगी; टीम इंडिया का एक मैच साउथ अफ्रीका से भी

by Carbonmedia
()

साल 2025 में इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मैचों के बाद अब न्यू चंडीगढ़ यानी मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों के लिए चुना गया है। इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। मुल्लांपुर के स्टेडियम में इस साल सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेलेगी। इसके बाद दिसंबर में इस मैदान पर भारतीय टीम का आमना-सामना दक्षिण अफ्रीका से एक टी-20 मैच में होगा। बता दें कि यह मैदान IPL टीम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। पहले चेन्नई में होने थे मैच, निर्माण कार्य के चलते बदलाव किया
BCCI के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया विमेंस टीम के बीच सितंबर महीने में होने वाले दोनों ODI मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन वहां आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से मैचों को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। वहीं, इस साल साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम भी भारत दौरे पर आ रही है। उसका दौरा 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। टीम पांच टी-20 मैच खेलेगी, जिसमें से 11 दिसंबर को होने वाले मैच की मेजबानी मुल्लांपुर स्टेडियम को दी गई है। जबकि, 14 दिसंबर को होने वाला टी-20 मैच मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। IPL मैचों में अहम जिम्मेदारी निभाई
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई के रूप में जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तब भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनातनी बढ़ गई थी। इसकी वजह से देश में जारी IPL टूर्नामेंट को भी स्थगित करना पड़ा। इसके बाद जब सीजफायर हुआ तो IPL के बचे मैच भी करवाए गए। इसके लिए कुछ मैचों का वेन्यू बदला गया, जिससे क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी मुल्लांपुर स्टेडियम को दी गई। ये मुकाबले 29 और 30 मई को खेले गए। ये मुकाबले पहले हैदराबाद में होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण इन्हें मुल्लांपुर में शिफ्ट किया गया। हालांकि, मौसम यहां भी खराब था, लेकिन बिना रुकावट मैच पूरे हो गए। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… न्यू चंडीगढ़ में मुंबई ने गुजरात को हराया:20 रन से हारी GT; गिल को देखने आए फैंस मायूस होकर लौटे न्यू चंडीगढ़ के यादवेंद्र स्टेडियम में शुक्रवार को हुए IPL-2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन का टारगेट दिया। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ें… IPL के क्वालीफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साया:मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया; मुल्लांपुर स्टेडियम में लगातार 2 मैच खेले जाने हैं चंडीगढ़ के पास बने मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को यहां बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment