न्यू चंडीगढ़ में स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम अब अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। इस मैदान में पहला इंटरनेशनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीमों के बीच खेला जाएगा। यहां 14 और 17 सितंबर को दो वनडे मैच होंगे। टिकटों की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 3000 रुपए तक रखी गई है। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। क्रिकेट फैंस डिस्ट्रिक्ट एप और पीसीए की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। मुल्लांपुर के स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेलेगी। इसके बाद दिसंबर में इस मैदान पर भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से एक टी-20 मैच में होगा। बता दें कि यह मैदान IPL टीम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। पहले चेन्नई में होने थे मैच, निर्माण कार्य के चलते बदलाव किया BCCI के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया वीमेंस टीम के बीच सितंबर महीने में होने वाले दोनों ODI मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन वहां आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से मैचों को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।
मुल्लांपुर स्टेडियम में होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया वीमेंस मैच:14 और 17 सितंबर को मुकाबला, टिकट बुकिंग शुरू; 100 से 3000 रुपए तक मिलेगी
4