मुल्लांपुर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज दूसरा वनडे:लगातार 8 हार के बाद उतरेगी भारतीय महिला टीम, जीत की चुनौती बड़ी

by Carbonmedia
()

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और अगर वह यह मैच जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम 2021 से ऑस्ट्रेलिया को मात नहीं दे पाई है और लगातार 8 मैचों में हार झेल चुकी है। रविवार को खेले गए पहले वनडे में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज महाराजा यादविंद्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में मुकाबले से पहले भारतीय टीम पर जीत का दबाव साफ दिख रहा है। सभी खिलाड़ी बेहतरीन फील्डर भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने कहा कि “दिन खराब हो सकता है लेकिन हमारी टीम में सभी खिलाड़ी बेहतरीन फील्डर हैं। रविवार को जिन खिलाड़ियों से कैच छूटे, वे सामान्यत: शानदार कैच पकड़ती हैं। इस मैच को छोड़ दें तो हमने कई मुश्किल कैच पकड़े हैं।”इसी दौरान जब उनसे भारत-पाकिस्तान एशिया कप में सूर्या कुमार यादव द्वारा पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो दीप्ती ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ टीम की जीत पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने बताया कि रविवार को चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना टीम मीटिंग का हिस्सा था। सभी गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने भरोसा जताया कि बुधवार को भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेणुका सिंह और अमनजोत कौर पूरी तरह फिट हैं और नेट प्रैक्टिस में हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप से पहले अच्छी तैयारी पहले वनडे में भारत के खिलाफ खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने कहा कि “चार स्पिनरों के सामने खेलना हमारे लिए वर्ल्ड कप से पहले बेहतरीन तैयारी है, क्योंकि वर्ल्ड कप में हमें अधिकतर मैच स्पिन विकेटों पर खेलने हैं।” उन्होंने कहा कि टीम हर मैच में अलग रणनीति के साथ उतरती है और सभी खिलाड़ी फिट हैं। भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), निकोल फाल्टम, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, जॉर्जिया वोल, एश्ले गार्डनर, चार्ली नॉट, एलिस पेरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment