Delhi Rape Case: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार (9 जून) को मुस्तफाबाद में मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया. देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में व्याप्त जंगल राज में बच्ची की हत्या करके सूटकेस में बंद करने की घटना दिल दहलाने वाली है, जिसने दिल्ली में ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
देवेंद्र यादव ने कहा, “दिल्ली कांग्रेस नौ साल की बेटी के परिवार को न्याय दिलवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऐंगे. दिल्ली कांग्रेस का डेलीगेशन दिल्ली इस मामले पर जल्द पुलिस आयुक्त से मिलकर इस जघन्य घटना सहित दिल्ली में बढ़ते अपराधों, नशे के कारोबार के संबध में कानून व्यवस्था दुरस्त करने के लिए चर्चा करेंगे.” उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि यह सुनिश्चित करने की भी रहेगी कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों.
‘ट्रिपल इंजन सरकार में नहीं थम रहे अपराध’देवेंद्र यादव ने आगे कहा, “बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार के शासन में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है और राजधानी बच्चियों और महिलाओं के लिए असुरक्षित है, जो बहुत ही शर्मनाक है. सत्ता सुख भोगने में व्यस्त रेखा गुप्ता सरकार को दिल्ली की जनता से कोई लेना देना नहीं है. सरकार दिल्ली की जनता की सुरक्षा की जगह अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा संवेदनशील है.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मैंने 24 मई को पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने के संबध में अनुरोध किया था.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठकों में क्या फैसला हुआ क्योंकि दिल्ली के अपराधों में लगातार बढ़ौत्तरी हो रही है और मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री चुप्पी साधे हुए है.”
‘कोई है जो बच्ची को न्याय दिलाए’ उन्होंने ये भी कहा, “लगातार सवाल बना हुआ है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में कोई है जो दिल्ली में हो रहे जघन्य अपराधों की जिम्मेदारी लेगा और बच्ची के परिवार को न्याय दिलाएं.” उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहें है जिसके कारण दिल्ली की आम जनता डर के साए में जी रही है.
देवेंद्र यादव ने कहा, “अभी दिल्ली पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट में उजागर हो चुका है कि राजधानी में 6 रेप, 2 हत्या, 18 झपटमारी (सैंकड़ों चेन स्नेचिंग के ऐसे मामले होते है जो दर्ज नही होते) और 3 डकैती प्रतिदिन दर्ज हो रहे है. बीजेपी की केंद्र सरकार के आधीन दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे दिल्ली में अपराध हो रहे है और पुलिस अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह असहाय दिखाई देती है.”
मुस्तफाबाद की मासूम के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव, कहा- ‘बीजेपी में कोई है जो…’
7