मूसलाधार बारिश के बीच नेहल गाड़ नदी में जलस्तर बढ़ने से तबाही, आसपास के नागरिकों को घर छोड़ने के निर्देश

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड बारिश ने पिथौरागढ़ में तबाही मचाई है कई सड़के क्षतिग्रस्त हुई है एक पुल टूटा है वही कई लोगों को रात अपने घरों को छोड़कर कही ओर बितानी पड़ी अब भी हालत खराब है कई जगह इतनी बारिश हुई कि लगा जैसे बादल फट गया हो लेकिन अभी तक किसी जान माल के हानि की कोई सूचना नहीं है.
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में मंगलवार दोपहर से मूसलाधार बारिश हो रही है, धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से भारी भारी तबाही होने की सूचना है इस बरसात से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुआ है.
लकड़ी का पुल बहने से आवागमन ठपबता दें कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में मंगलवार दोपहर से तेज गड़गड़ाहट व लगातार हो रही तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से भारी तबाही हुई है, इस घटना में पीएमजीएसवाई की सोबला उमचिया 2.13 करोड़ रुपये से बना 36 मीटर लंबा मोटर पुल और पीडब्ल्यूडी का तीजम और वतन तोक को जोड़ने वाली लकड़ी पुल बह गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, वहीं, इससे 50 से अधिक परिवार पूरी रात परेशान रहे,
नेहल गाड़ के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए और संभावित खतरे को देखते हुए 50 से अधिक परिवार अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान वाले स्कूल और गोरखा रेजिमेंट के पोस्ट में जाकर अपनी जान बचाई लोग लगातार हो रही बरसात के डर से रातभर जागते रहे, वहीं इस इलाके में पीएमजीएसवाई  द्वारा 2.13 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए  47 टन वजनी मोटर पुल और तीजम-वतन तोक को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल नेहल गाड़ में बह गया,
क्षेत्र में बिजली अपूर्ती बाधितवहीं बिष्ट कॉलोनी में भूस्खलन से आठ से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए जब की दो बिजली के खंभे बह जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, एसडीएम जितेंद्र वर्मा से एबीपी लाइव ने बात की तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके में राजस्व विभाग की टीम भेजी जा रही है
वहीं प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी SDRF को मौके पर भेजा गया है फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना तो नहीं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से SDRF मौके के लिए निकल गई है वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की बात कही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment