हरियाणा के हिसार में पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति की मौत के मामले में जांच करने पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे को ही थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि मृतक का बेटा अमित पुलिस कार्रवाई की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मौजूद DSP कंवलजीत ने उसे रोका तो वह उसकी वीडियो बनाने लगा। इस पर DSP भड़क गए और बेटे अमित के थप्पड़ जड़ दिया। वहीं अमित का कहना है कि पुलिस उसे घर से बाहर निकाल रही थी, जबकि कहा गया था कि वह घर में रह सकता है। जब इंस्पेक्टर उसे बाहर जाने के लिए कहने लगे तो वह वीडियो बनाकर पूछ रहा था कि उसे घर से बाहर क्यों भेजा रहा है जबकि यह घर उसी का है। इसी बात पर वर्दी पर थ्री स्टार लगाए अफसर ने उसका थप्पड़ मारे और फोन जमीन पर देकर मारा। मृतक के बेटे का कहना है कि उसका परिवार पुलिस के साथ हर जांच में सहयोग कर रहा है मगर थप्पड़ मारना सही नहीं है। अभी उसके पिता को गुजरे थोड़ा ही समय हुआ है ऐसे में थप्पड़ मारकर पुलिस फिर से जख्मों को हरा कर रही है। वहीं इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि ” पुलिस सीन ऑफ क्राइम टीम की विजिट पर घर गई थी। वहां पर कुछ अवरोध पैदा करने की कोशिश की गई थी। वहां कुछ झड़प हुई है। शिकायत आएगी तो जांच की जाएगी”।
मृतक पिता के बेटे को DSP ने मारा थप्पड़:हिसार SP बोले- जांच में अवरोध पैदा किया गया, पुलिस कस्टडी में मौत का मामला
1