Neena Gupta Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देंगी. इस वक्त एक्ट्रेस फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वो फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक इवेंट में पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. लेकिन इस बार यूजर्स को एक्ट्रेस को फैशन सेंस बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने नीना को आड़े हाथ लिया.
छोटी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता एक्ट्रेस सारा अली खान और फातिमा सना शेख के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस को अपने कैमरे में कैद कर लिया. नीना गुप्ता ने इस दौरान ब्लू कलर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. अपना लुक उन्होनें ड्रेस की मैचिंग का श्रग, ग्लोसी मेकअप और बालों में पोनीटेल बनाकर पूरा किया है.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
एक्ट्रेस इन वीडियोज में सारा और फातिमा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. ऐसे में नीना गुप्ता की छोटी ड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप सलवार पहनना भूल गई.’ दूसरे ने यूजर ने लिखा है, ‘कैसी ड्रेस पहनी है, उम्र की सारी हदें पार.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब आपकी उम्र हो गई है, कुछ तो उम्र का ख्याल करो..’
कब रिलीज होगी 'मेट्रो इन दिनों’ ?
बात करें ‘मेट्रो इन दिनों’ तो इसमें नीना गुप्ता के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिम सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर जैसे स्टार्स नजर अहम किरदारों में हैं. फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस सीरीज में नजर आएंगी नीना गुप्ता
वहीं ‘मेट्रो इन दिनों’ के अलावा नीना गुप्ता जल्द ही अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पार्ट 4 में भी नजर आएंगी. ये भी जुलाई में रिलीज होनी वाली है. सीरीज में गांव के प्रधान की भूमिका निभा रही हैं. इसके पहले तीन पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें -
विभु राघव के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोईं मां, इन स्टार्स ने भी नम आंखों से दी विदाई