शिवकुमार गौड़ | जींद हैबतपुर गांव की जमीन पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में आगामी वर्ष में ओपीडी शुरू हो जाएगी, लेकिन तब तक बड़ौदी में बन रहे भाखड़ा नहर आधारित प्रोजेक्ट से पानी सप्लाई नहीं शुरू हो पाएगी। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग निदेशालय की मांग पर सरकार ने यहां पर पेयजल की व्यवस्था के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सप्लाई मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा है। क्योंकि हुडा सेक्टरों से कुछ दूरी पर ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। निदेशालय के निर्देश पर एचएसवीपी अधिकारियों ने पेयजल सप्लाई के लिए हांसी ब्रांच नहर के समीप टैंकों के पास चार नए ट्यूबवेल लगाने व मेडिकल कॉलेज तक लाइन दबाने के लिए करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का बजट एस्टीमेट बनाया है। एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए संबंधित विभाग निदेशालय को भेज दिया है। अप्रूवल मिलने के बाद प्राधिकरण द्वारा गहराई वाले नए ट्यूबवेल लगाने व मेडिकल कॉलेज तक की लाइन बिछाने की कार्रवाई की जाएगी। हैबतपुर गांव की करीब 24 एकड़ जमीन पर वर्ष 2020-21 में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ था। करीब 1085 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जिसकी क्षमता 650 बेड की है। लगभग 19 मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। इस साल के अंत तक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू कराने का प्रयास चल रहा है। जबकि भाखड़ा नहर आधारित प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी कम से कम दो से तीन साल लगेंगे। ऐसे में एचएसवीपी करीब 4600 मीटर लाइन बिछाकर पेयजल सप्लाई पहुुंचाएगा। कॉलेज के भवनों का फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है और दूसरे फेज का कार्य चल रहा है, जिसकी सितंबर 2025 डेडलाइन निर्धारित है। ^मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। आगामी समय में ओपीडी शुरू होगी। पेयजल की व्यवस्था के लिए एचएसवीपी को सरकार की ओर से कहा गया है। -राजीव महेंदु, डायरेक्टर, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग निदेशालय। ^निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से एचएसवीपी को कहा गया है। प्राधिकरण द्वारा करीब साढ़े चार करोड़ का एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा है। नहर के पास हुडा की जमीन में चार ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और मेडिकल कॉलेज तक अलग से लाइन दबाकर पानी पहुंचाया जाएगा। -अनुज ढांडा, जेई, एचएसवीपी, जींद।
मेडिकल कॉलेज तक पेयजल लाइन दबेगी, पर ओपीडी शुरू होने से पहले नहरी पानी नहीं पहुंचेगा
5
previous post