अगर आपने NEET पास कर लिया है लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट नहीं मिली, तो घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार में कुछ ऐसे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी हैं जहां कम फीस में MBBS की पढ़ाई की जा सकती है. खास बात ये है कि ये कॉलेज न सिर्फ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हैं, बल्कि यहां की पढ़ाई, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं भी अच्छी मानी जाती हैं. ऐसे में जो छात्र बजट कम होने की वजह से बाहर के महंगे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए ये विकल्प राहत भरे हो सकते हैं.
क्यों खास हैं बिहार के ये प्राइवेट मेडिकल कॉलेज?
बिहार के ये कुछ चुनिंदा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जहां MBBS कोर्स की सालाना फीस 8 लाख से 13 लाख के बीच है. जब देश के अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में यही कोर्स 18 से 25 लाख रुपये सालाना में होता है, तो यह अंतर बहुत बड़ा हो जाता है. बिहार सरकार और कॉलेज प्रशासन ने फीस को काफी हद तक कंट्रोल में रखा है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के छात्र भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकें.
इन टॉप 5 कॉलेजों में है कम फीस में MBBS का मौका
1. कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहारकटिहार मेडिकल कॉलेज बिहार का एक प्रतिष्ठित निजी कॉलेज है. यहां MBBS कोर्स की सालाना फीस लगभग 8.00 लाख है. कॉलेज में आधुनिक लैब, हॉस्टल और अनुभवी फैकल्टी उपलब्ध हैं.
2. नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सासारामयह कॉलेज रोहतास जिले के सासाराम में स्थित है और फीस लगभग 9.16 लाख प्रति वर्ष है. इस कॉलेज में मेडिकल एजुकेशन के साथ-साथ क्लीनिकल प्रैक्टिस की अच्छी सुविधा मिलती है.
3. माधव कौशिक मेडिकल कॉलेज, मधेपुराइस नवस्थापित कॉलेज में भी कम फीस में अच्छी क्वालिटी की मेडिकल पढ़ाई करवाई जाती है. MBBS कोर्स की सालाना फीस लगभग 9.85 लाख है. यहां मेडिकल सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगातार बेहतर किया जा रहा है.
लॉर्ड बुद्धा कोस्मिक मेडिकल कॉलेज, सहरसासहरसा जिले में स्थित यह मेडिकल कॉलेज बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यहां MBBS कोर्स की फीस 12.50 लाख प्रतिवर्ष है.
नेटाजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, बायपास रोड, पटनापटना के पास स्थित यह कॉलेज भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां MBBS की सालाना फीस करीब 13 लाख है, जो कई अन्य प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम है.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
कब और कैसे करें आवेदन?
इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET UG में क्वालिफाई करना जरूरी है. इसके बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही इन प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन होता है. इच्छुक छात्र BCECEB की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 की पूरी जानकारी, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेजों में नहीं मिला एडमिशन तो न हो परेशान, बिहार के इन प्राइवेट कॉलेजों की फीस भी बेहद कम
4