UP News: मेरठ में आवास विकास ऑफिस के पास तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में पूरा कॉम्प्लेक्स आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग और विकराल रूप धारण करती चली गई. इस आग की वजह से जिम और कई दुकानें जलकर खाक हो गई.
नौचंदी थाना इलाके में आवास विकास चौराहे के पास एक तीन मंजिला कॉम्प्लेस है. कॉम्प्लेक्स के बाहर लगे मीटर में आग लगी और दूर तारों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग फ्लैक्स तक पहुंच गई और फिर कुछ ही देर ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटे तेज होती चली गई और कॉम्प्लेक्स के बाहर जो एसी लगे हुए थे उनके कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फटने लगे. इसी मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी नजर आए. आग ने पूरे कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया और आग और विकराल होती चली गई.
लाखों रुपये का नुकसान, मालिकों के छलके आंसू
मेरठ के तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. मीरा एनक्लेव के रहने वाले सचिन वर्मा का इस कॉम्प्लेक्स में ओल्ड स्कूल जिम है, उससे ऊपरी मंजिल पर जिम हैं, जबकि नीचे ठेका देसी चाप है और मसला मारके फूड भी है. अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग की लपटें निकलने लगीं. कुछ ही देर में आग ने पूरे कॉम्प्लेक्स को चपेट में ले लिया. आग जिम में भी फैल गई और नीचे की दुकानों में भी. दुकानदारों के सामने ही उनकी खून पसीने की कमाई आग में स्वाह हो रही थी और वो कुछ नहीं कर पा रहे थे. इस आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, कई दुकानदारों की आंखों से आंसू छलक रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे वीडियो
जिस तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में आग लगी, उसमें आग की लपटों में घिरे कॉम्प्लेक्स की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे और सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे. इसकी वजह से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे थे और कॉम्प्लेक्स के पास लोगों की भीड़ उमड़ आई थी.
दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ियां भी. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जलकर स्वाह हो चुका था. फायर सेफ्टी ऑफिसर आर.के.सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और कितने का माल जलकर स्वाह हुआ उसकी जांच की जा रही है.