मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार (26 जुलाई) को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कपड़ा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात राधने वाली गली के पास हुई, जहां व्यापारी अबरार को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह दुकान से अपने घर खाना खाने जा रहा था. अचानक एक युवक ने उसके पास आकर गोली चला दी, जिससे अबरार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा.
इस घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और अबरार को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अबरार की मौत की खबर से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी है.
आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है मामला
मौके पर सीओ कोतवाली के साथ कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. वहीं मौके से एक युवक उजैर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका है. हालांकि, अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा- पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
UP: मेरठ में लिफ्ट में गर्दन फंसने से स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत, जानें- कैसे हुआ हादसा?
मेरठ में कपड़ा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया एक युवक
1