UP News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले मंगलवार (10 जून) को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मेरठ कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी का घेराव किया और अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. मेरठ में गन्ना, बिजली, सिंचाई और लोकनिर्माण विभाग की तरफ से किसानों की मांग पूरी न होने और सुनवाई न होने के खिलाफ मोर्चा खोला है. कमिश्नरी गेट बंद करने की वजह से नाराज किसानों ने गेट के बाहर बैठकर ही धरना प्रदर्शन करना शुरु कर दिया.
कमिश्नरी गेट का घेराव करने वाले ने अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई है. बता दें प्रदर्शनकारी किसानों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कानून लागू करना, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द दिलाना, कांवड़ सेवा शिविर लगाने की अनुमति, गांवों में स्मार्ट मीटर न लगाए जाना और बिजली का निजीकरण रोकना शामिल हैं. जिसकी विभाग और अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने के खिलाफ किसानों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कमिश्नर के घेराव किया है.
किसान नेता ने दी ये चेतावनीभाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने किसानों की मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की, तो किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अधिकारियों के घरों का घेराव करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने और बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी. अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में किसान पहले जुलूस लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां किसानों को देखकर गेट बंद कर दिया गया जिससे गुस्साए किसान वहीं कमिश्नरी गेट पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
किसानों के घेराव और प्रदर्शन को देखते हुए कमिश्नरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस बल की तैनाती के बीच किसानों ने धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की.प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर हंगामे जैसी स्थिति भी बनी, हालांकि पुलिस ने हालात को संभाल लिया. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा.
मेरठ में कमिश्नरी गेट पर किसानों का हल्ला बोल, लंबित मांगों को लेकर जताया विरोध
3