बिग बॉस 19 के घर में हर दिन ड्रामा होता ही रहता है. हालांकि उस वक्त ज्यादा हंगामा मच गया जब कुनिका सदानंद ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर पर्सनल अटैक किया. इस दिग्गज अभिनेत्री ने न केवल मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी कहा, ‘तुम्हारी मम्मी ने तुम्हे कुछ नहीं सिखाया’, कुनिका सदानंद की बातो की वजह से तान्या काफी हर्ट हुईं और खूब रोईं. इसके बाद घरवाले कुनिका के खिलाफ हो गए और उन्होंने उनके कमेंट्स की निंदा भी की. वहीं अब उनके बेटे अयान लाल अपनी माँ के सपोर्ट में आगे आए हैं.
तान्या मित्तल और हमारी दुनिया है अलगन्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, अयान ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की और कहा, “हम तान्या से बहुत अलग जगह से आते हैं. जाहिर है, उसका बगीचा पूरे घर जितना बड़ा है. उन्होंने कहा, ‘मैं 25,000 स्कवायर फुट के घर में रहती हूं. वह ग्वालियर से आती है. दूसरी ओर, मुंबई एक महंगी जगह है. हम 1500 स्कवायर फुट के घर में रहते हैं. हम जिन दुनियाओं से आते हैं वे बहुत अलग हैं और मेरी माँ के अनुभव और भी अलग हैं. उसे हमेशा अकेले रहना पड़ा है. उन्हें हमेशा सब कुछ खुद ही करना पड़ा है. उन्हें एक पिता और एक मां बनना पड़ा.
तान्या की अपनी समस्याएं हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि उसका सफर महत्वपूर्ण नहीं है सिर्फ इसलिए कि मेरी मां का सफर अभी हाईलाइट किया गया है. तान्या का सफर भी उतना ही जरूरी है जितना किसी और का. लेकिन फिर, आप दो दुनियाओं को एक साथ रखते हैं – संघर्ष होगा, आग होगी. आपको यह समझने की ज़रूरत है कि वह कहां से आ रही है. आप इसे केवल एक नज़रिए से नहीं देख सकते गलत है.’
मां कुनिका के सपोर्ट में उतरे अयानअपनी मां की बात समझाते हुए, अयान ने आगे कहा, “मेरी माँ का मतलब था, ‘मेरे पास नौकरानी रखने के पैसे नहीं थे. खाना बनाना एक लाइफ स्किल है. बेशक, अगर आपको खाना बनाना नहीं आता, तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. अगर आपको खाना बनाना आता है, तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है.’ लेकिन आपको यह समझना होगा कि दो अलग-अलग दुनियाएं आपस में टकरा रही हैं, और यह एक घर है,चीज़ें गंदी तो होंगी ही.”
अयान ने आगे अपनी मां का बचाव किया और तान्या मित्तल पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “तान्या ने हमें बताया है कि उसे फ्रिज का दरवाज़ा खोलना नहीं आता. उसने हमें बताया है कि उसके किचन में एक लिफ्ट है. उसने यह भी बताया है कि उसकी मां ने उसे कभी प्याज़ या खीरा छीलना नहीं सिखाया. हम यह समझते हैं और यह गलत नहीं है. अगर आपको फ्रिज का दरवाज़ा खोलना नहीं आता, तो ठीक है, सीख लीजिए. अगर कोई आपको सिखा रहा है, तो शिकायत मत कीजिए. लेकिन अगर आप ये बातें कह रहे हैं, तो मेरी मां तो बस यही बात दोहरा रही थीं उनके ही शब्दों को.”
मां कुनिका को किया जा रहा है टारगेटउन्होंने कहा, “सिर्फ़ इसलिए कि मैं मंच पर गया और मैंने अपनी मां को देखा और मैं भावुक हो गया, आप ये कार्ड नहीं खेल सकते. शो का बहुत कुछ बाकी है. आप उस एक घटना के आधार पर ये कमेंट नहीं कर सकते.अगर मैं मंच पर नहीं जाता, तो ये रिश्ता नहीं बनता, है ना? लेकिन क्योंकि मैं मंच पर गया, इसलिए ये रिश्ता और मज़बूत हो गया, जो ठीक है, जो उचित है. यही सच है. लेकिन हां, उन्हें इसके लिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है. वो अपनी बात पर अड़ी रहेंगी और किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगी.”
अयान ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी मां शो में किसी के परिवार को घसीटने वाली पहली कंटेस्टेंट नहीं हैं. उन्होंने एंड में कहा, “इस सीज़न में कई कंटेस्टेंट्स ने दूसरों के परिवारों के बारे में बात की है. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, आप भी जानते हैं कि कई कंटेस्टेंट्स ने ऐसे कमेंट किए हैं. हर कोई ऐसा कह रहा है. उनके परिवार को भी इसमें घसीटा गया था और मुझे लगता है कि उन्होंने इसे बहुत अच्छे तरीके से संभाला.”
ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: ‘बागी 4’ पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! 5 दिन में आधा बजट भी नहीं कर पाई वसूल, जानें- कलेक्शन
‘मेरी मां को किया जा रहा टारगेट’, तान्या मित्तल पर पर्सनल कमेंट कर ट्रोल हो रहीं कुनिका सदानंद के सपोर्ट में उतरे बेटे अयान
3