कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले पर पहली बार लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खोलकर सरकार पर हमला बोला है.
राहुल गांधी ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है. यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है.”
आखिरकार सच्चाई की जीत होगी- राहुल गांधीउन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.
क्या है पूरा मामला ?रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े लैंड स्कैम मामले में 24 जुलाई को सुनवाई होगी. ईडी ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम हैं. बता दें कि ये मामला 2008 में खरीदी गई जमीन से जुड़ा है. ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 प्रॉपर्टी अटैच की हैं.
वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित शिकोहपुर गांव में लगभग 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी. उस समय ये जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी. आरोप है कि ये जमीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गलत जानकारी देकर खरीदी गई थी. 2012 में ये जमीन लगभग 58 करोड़ में रियल एस्टेट कंपनी DLF को बेच दी गई. आरोप है कि कम दाम में जमीन खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाया गया और मनी‑लॉन्ड्रिंग की गई.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, हजारों करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, जान लें आपके काम की कौन सी
‘मेरे जीजाजी को…’, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा
1