असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के एक दिव्यांग नागरिक की बैटरी वाली व्हीलचेयर की मांग पूरी की है. सीएम सरमा ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर दी है.
वीडियो पोस्ट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हाल ही में मेरे दिव्यांग मित्र अब्दुल से मिलने पर उसने एक बैटरी व्हीलचेयर की अर्जी दी थी. उसका अनुरोध कैसे न मानता? अब्दुल, खुश रहो. उम्मीद है यह सुविधा तुम्हारे जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी.”
जनसभा के दौरान अब्दुल ने मुख्यमंत्री से की थी मांग
दरअसल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के वीडियो पोस्ट में देखा जा सकता है कि सीएम एक जनसभा के दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों से मिल रहे हैं, इस बीच मुख्यमंत्री ने भीड़ में जमीन पर बैठे दिव्यांग अब्दुल मोसा अली से बात की. इस दौरान सीएम ने दिव्यांग शख्स से उसका नाम पूछा, तो उनसे ने अब्दुल मुसा अली बताया. सीएम ने पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए, तो अब्दुल की एक बैटरी व्हीलचेयर की मांग की. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अब्दुल का नाम और मोबाइल लिखे और अब्दुल से कहा कि बैटरी व्हीलचेयर के लिए आवेदन दे दे.”
हाल ही में मेरे दिव्यांग मित्र अब्दुल से मिलने पर उसने एक बैटरी व्हीलचेयर की अर्जी दी थी।उसका अनुरोध कैसे न मानता? अब्दुल, खुश रहो। उम्मीद है यह सुविधा तुम्हारे जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। pic.twitter.com/nLMjubNjv4
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 3, 2025
दिव्यांग अब्दुल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
वीडियो में अब्दुल ने बैटरी व्हीलचेयर मिलने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का आभार जताया है. उसने कहा, “मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री सर कजलगांव का दौरा करने वाले हैं तो मैं वहां गया. मैंने उनसे कहा कि मामा, मुझे एक बैटरी व्हीलचेयर चाहिए. तो उन्होंने कहा, ठीक है तुम इसके लिए आवेदन दे दो.”
उसने कहा, “इसके बाद मैं डीसी ऑफिस गया और मुझे तुरंत ही बैटरी व्हीलचेयर उपलब्ध करा दी गई. यह व्हीलचेयर बहुत आधुनिक लग रही है.” अब्दुल ने कहा, “सच कहूं तो मैं बहुत खुश और आभारी हूं. भगवान उनका भला करे.”
यह भी पढ़ेंः प्रज्वल रेवन्ना बने कैदी नंबर 15528, जेल में रोते हुए गुजरी पहली रात, सजा के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट