‘मेरे दोस्त ने बेटा खो दिया’, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द

by Carbonmedia
()

Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. इस बीच अमिताभ बच्चन ने संजय कपूर के निधन पर गहरा दुख जताया है. बिग बी ने भावुक होते हुए पोस्ट में लिखा है, जीवन अनिश्चित है.
संजय कपूर के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपने व्लॉग में संजय कपूर के निधन पर काफी शोक जाहिक किया. हालांकि उन्होंने व्लॉग में किसी का नाम नहीं लिखा. बिग बी ने अपने व्लॉग में लिखा है, “जीवन में एक चीज निश्चित है कि जीवन अनिश्चित है.” बिग बी ने आगे लिखा है, “ आज मेरे और परिवार के लिए एक और सुबह दुख से भर गई. मेरे मोस्ट डियर फ्रेंड ने अपना बेटा खो दिया. यंग, एनर्जेटिक. मेरे और मेरे दोस्त के लिए इस दुख और दर्द की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और यकीन करना भी मुश्किल है कि ये हो गया है. कोई कुछ कर सकता है तो वो बस प्रार्थना है. अपने करीबी के साथ खड़े होकर उन्हें बस हिम्मत दी जा सकती है.

कैसे हुए संजय कपूर की मौतहालांकि शोले अभिनेता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके फैंस और फॉलोअर्स उनके शब्दों को करिश्मा कपूर के एक्स पति और इडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर की असामयिक मृत्यु से जोड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड में पोलो खेलते समय संजय कपूर ने एक मधुमक्खी निगल ली थी. जिसने उनके गले में डंक मारा और फिर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंटअमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार 2024 में वेट्टैयान में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया था. अभिनेता के पास फिलहाल कई फ़िल्में हैं, जिनमें सेक्शन 84, कल्कि 2898 ई. का सीक्वल और ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-सिल्वर ब्रालेट फ्लॉन्ट करते हुए जाह्नवी कपूर ने बेड पर लेट कर दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment