कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र को अपने पिता के नेतृत्व में हुए कामकाज की तुलना मैसूर के पूर्व शासक नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार से करने को लेकर शनिवार (26 जुलाई, 2025) को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यतींद्र ने दावा किया था कि उनके पिता के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने भारत की आजादी से पहले मैसूर राज्य के राजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार के कार्यों को पीछे छोड़ दिया है.
कृष्णराज वाडियार के शासनकाल को व्यापक रूप से ‘मैसूर का स्वर्ण युग’ कहा जाता है, जो प्रशासन में व्यापक सुधारों और विज्ञान, उद्योग, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ‘राजर्षि’ (संत राजा) के रूप में सम्मानित किया जाता है. वाडियार को राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए याद किया जाता है.
बेटे के बयान से सिद्धारमैया ने बनाई दूरी
सिद्धारमैया ने जहां खुद अपने बेटे की टिप्पणी से दूरी बना ली, वहीं मैसूरु राजपरिवार, भाजपा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक विरोधियों ने यतींद्र के बयान की निंदा की. शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए यतींद्र ने कहा था, ‘सिद्धरमैया की ओर से मैसूर के लिए जारी अनुदानों पर नजर डालें तो किसी और ने इसके लिए इतना काम नहीं किया है.
नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने मैसूर के लिए जितना विकास किया है, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने शहर के लिए उतना ही अनुदान जारी किया है.’ उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया था कि सिद्धारमैया उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने के लिए ढाई साल बाद पद छोड़ देंगे.
पार्टी आलाकमान और विधायक सिद्धारमैया के साथ
कांग्रेस विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने कहा, ‘कौन कह रहा है कि सिद्धारमैया पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे? विपक्ष ने सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मतभेद की कहानी गढ़ी है. पार्टी आलाकमान और विधायक उनके साथ हैं.’ वहीं यतींद्र ने कांग्रेस नेतृत्व में एकता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, ‘दोनों पार्टी राज्य में हित के लिए काम कर रहे हैं. जो भी मतभेद हैं, वे मिलकर सुलझा सकते हैं. कोई और उनके बीच मतभेद पैदा नहीं कर सकता. लोग दरार पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन यह काम नहीं करेगा.’
कांग्रेस ने भाजपा से अधिक किया काम
अपने बेटे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को हासन जिले के अरसीकेरे में पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार ने पिछली भाजपा सरकार से बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार का सीधा जिक्र करने से बचते हुए कहा, ‘हमने भाजपा से अधिक काम किया है. भाजपा ने कुछ नहीं किया, लेकिन हमने उससे ज्यादा किया है.’
मैसूर से भाजपा सांसद और पूर्व राजपरिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार ने यतींद्र को पद पर बने रहने के असली उद्देश्य की याद दिलाई. यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार ने मैसूर में संवाददाताओं से कहा, ‘जब किसी को सत्ता मिलती है तो वह जनता की सेवा के लिए होती है. सत्ता में आना कोई खेल नहीं है, चाहे नलवाडी कृष्णराज वाडियार हों या देश की आजादी के बाद चुनी हुई सरकारें, सभी की जनता के प्रति जिम्मेदारियां होती है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी यह लक्ष्य नहीं रखता कि उसने दूसरों से ज्यादा काम किया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.’
अहंकार की पराकाष्ठा
वरिष्ठ नेता और एमएलसी ए एच विश्वनाथ, जो मैसूर से हैं, ने टिप्पणी की निंदा की और इसे ‘अहंकार की पराकाष्ठा’ बताया. विश्वनाथ ने कहा, ‘यह कहना कि सिद्धारमैया की सरकार ने राजर्षि कहे जाने वाले नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार से ज्यादा काम किया है, तो यह अहंकार की पराकाष्ठा है.’
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता भाजपा के आर अशोक ने यतींद्र की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘यह एक घटिया मजाक है. क्या कृष्णराज वाडियार और सिद्धारमैया के बीच कोई तुलना हो सकती है? सिद्धारमैया सत्ता के लिए एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते रहते हैं, इस तुलना का कोई मतलब नहीं है.’
कृष्णराज वाडियार के इन कार्यों का किया जिक्र
अशोक ने कृष्णराज वाडियार के योगदान पर प्रकाश डाला और उन्हें कृष्णराज सागर बांध के निर्माण, सिंचाई प्रणाली में सुधार और राज्य में बिजली की शुरूआत का श्रेय दिया, जो भारत में पहली बार हुआ. अशोक ने आरोप लगाया, ‘कर्नाटक में सामाजिक न्याय के लिए अगर किसी ने काम किया तो वह मैसूरु के शासक थे, जबकि सिद्धारमैया जातियों के बीच दरार पैदा कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें:- ‘दोनों देश के रिश्ते कूटनीति से परे, भरोसे की मिसाल’, भारत संग रिश्तों पर बोले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
‘मेरे पिता के कामों ने मैसूर राजा को पीछे छोड़ दिया’, CM सिद्धारमैया के बेटे के बयान पर छिड़ा बवाल
1