5
जालंधर| लक्ष्मी नारायण दरबार राम नगर में भक्तों की ओर से मेंहदी और झंडे की रस्म अदा की गई। इसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम शुरुआत की, जिसमें देश-विदेश से आई संगतों ने अपना अपना योगदान दिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां मुख्य सेवादार संत कमलजीत, कपिल सिक्का, संदीप छाबड़ा, पवन चावला, जतिंद्र कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक गुप्ता, जसपाल छाबड़ा, मनप्रीत तनेजा, विजय छाबड़ा, कृष्ण सभ्रवाल, गुलशन, डॉ. गुलशन, बलविंदर कुमार, राजू छाबड़ा, साहिल छाबड़ा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।