8
अमृतसर| शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम गांव मेहता में छापा मारा। कार्रवाई ईओ ललित कुमार की निगरानी में की गई। टीम में इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह और इंस्पेक्टर हरजीत सिंह शामिल थे। छापेमारी के दौरान जगरूप सिंह पुत्र मंगल सिंह के कब्जे से 13 बोतल इम्पोर्टेड कैश ब्रांड अवैध शराब बरामद हुई। मौके से शराब तस्करी से जुड़े पुख्ता सबूत भी मिले हैं। पुलिस थाना मेहता में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। आबकारी विभाग ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।