‘मैं अब रोना नहीं चाहता..’, 16 साल की शादी टूटने पर इमोशनल हुआ एक्टर

by Carbonmedia
()

Sanjeev Seth Talked About His Divorce: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता’ में नजर आने वाले संजीव सेठ और लता सभरवाल कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल कपल शादी के 16 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. ये जानकर उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा था. वहीं अब लता संग तलाक की खबरों पर संजीव सेठ ने चुप्पी तोड़ी. जानिए वो क्या बोल?
शादी टूटने पर क्या बोले संजीव सेठ?
संजीव सेठ ने हाल ही में अपने रिश्ते और तलाक को लेकर ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत की. एक्टर ने कहा कि, ‘हमारी शादी को 16 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो अच्छा नहीं है और बहुत ही दुखद भी है. लेकिन मैं इसपर अब रोना नहीं चाहता. क्योंकि कुछ भी हो लाइफ तो चलती ही रहती है और हमें आगे भी बढ़ना पड़ता है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sanjeev Seth (@sethsanjeev)

काम पर ध्यान दे रहे हैं एक्टर
संजीव सेठ ने आगे ये भी कहा कि, मैं फिलहाल ये सब भूलकर अपने अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं. साथ ही अपने बच्चों के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताना चाहता हूं. बता दें कि संजीव की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से शादी की थी. लेकिन वो रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. वहीं अब एक्टर दूसरी पत्नी से भी अलग हो चुके हैं.

इस शो में साथ दिखे थे संजीव और लता
बता दें कि लता सभरवाल और संजीव सेठ एकसाथ टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आए थे. इस शो में भी दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. दोनों अक्षरा यानि हिना सिंह के पेरेंट्स बने थे. दोनी की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस खूब पसंद करते थे. वहीं इनके अलग होने से हर किसी को बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें –
क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते में चल रही है खटपट? जानें क्यों सोशल मीडिया पर उड़ी खबरें
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment