‘मैं खुशियों वाले पल शेयर करने में झिझक रही थी’:हिमाचल में तबाही के बीच दीया मिर्जा ने फैमिली ट्रिप का वीडियो पोस्ट किया

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा हाल ही में हिमाचल प्रदेश में फैमिली ट्रिप में थीं। दीया अपने पति वैभव रेखी और बेटे अव्यान के साथ हिमाचल गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रिप का एक वीडियो शेयर भी किया। वीडियो में शुरुआत में उनका बेटा अव्यान आजाद रेखी खूबसूरत नजारों को देखकर कहता है, “यह बहुत सुंदर है मम्मा।” इस दौरान दीया और वैभव भी उसके साथ दिखाई देते हैं। वीडियो में पक्षियों की आवाजें, हरियाली, बहते झरने, खिले फूल और पानी की धारा दिखाई देती है। आखिर में दीया और उनका बेटा पेड़ को गले लगाते हुए दिखते हैं। प्रकृति के लिए हमें बेहतर करना होगा: दीया वीडियो शेयर करते हुए दिया ने लिखा, “हमारा समय हिमाचल में बेहद खास रहा। हम ऊंचे पहाड़ों से घिरे थे, लेकिन जैसे ही हम लौटे, नदी का पानी बढ़ना शुरू हो गया। इसके बाद कई हफ्तों तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं खुशियों वाले पल शेयर करने में झिझक रही थी। लगा कि यह इन-सेंसिटिव लगेगा, लेकिन अब लगता है कि इन यादों को शेयर करना जरूरी है। इससे हमें याद रहेगा कि हमें प्रकृति के लिए बेहतर करना है।” दीया ने बाढ़ और क्लाइमेट चेंज पर चिंता जताई एक्ट्रेस ने बाढ़ पर चिंता जताते हुए लिखा “हम कब दोबारा उस प्राचीन सोच को अपनाएंगे, जिसमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर रहने की बात कही गई है? बढ़ती बाढ़, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का नुकसान, खराब शहरी प्लानिंग और अनियंत्रित टूरिज्म का नतीजा हैं।” दिया ने सुझाव दिए कि कमजोर इकोसिस्टम वाले इलाकों में जाते समय लोग कुछ उपाय अपनाएं। इनमें शामिल हैं– इको-फ्रेंडली होटलों का चुनाव करना, सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, अपना कचरा साथ ले जाना, स्थानीय समुदायों को सपोर्ट करना, महिलाओं द्वारा बनाए इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट खरीदना और जमीन व वहां के लोगों का सम्मान करना। अंत में उन्होंने लिखा, “आइए हम सब मिलकर हिमालयी क्षेत्रों को सुरक्षित रखें, उनकी रक्षा करें और उन्हें संजोएं।” गौरतलब है कि इस साल मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश को बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़कें, बिजली और पानी की योजनाएं बुरी तरह से ठप हो गईं। हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) के मुताबिक, बुधवार शाम तक 582 सड़कें बंद रहीं, इनमें 2 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। 1,155 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 346 पानी की सप्लाई योजनाएं भी ठप रहीं। 20 जून से अब तक 310 लोगों की मौत हुई है। इनमें 158 की जान भूस्खलन, बाढ़ और मकान गिरने जैसी घटनाओं में गई। वहीं 152 लोग सड़क हादसों में मारे गए। मनाली और चंबा सबसे ज्यादा प्रभावित रहे, जहां हजारों लोग फंसे हुए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment