टेस्ट सीरीज में चार मैच पूरे होने के बाद इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. अब पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाना है. मैनचेस्टर टेस्ट को याद करें तो भारतीय टीम शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक की बदौलत ड्रॉ खेलने में सफल रही थी. अब इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट के लिए स्क्वाड घोषित किया है, जिसमें उसने एक खूंखार तेज गेंदबाज की वापसी करवाई है.
मैनचेस्टर टेस्ट में यह गौर करने वाली बात रही कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दर्द से जूझते नजर आए थे. मैच के चौथे दिन स्टोक्स को लंगड़ाते देखा गया था, उनके लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं मुकाबले के आखिरी दिन उन्हें दायें कंधे को मूव करने में दिक्कतें आ रही थीं. मैनचेस्टर टेस्ट में स्टोक्स ने कुल 34 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन बढ़ते दर्द और चोट की संभावना को देखते हुए इंग्लैंड टीम पांचवें मैच के लिए जेमी ओवर्टन को वापस लेकर आई है.
खूंखार तेज गेंदबाज की वापसी
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए जेमी ओवर्टन की वापसी कारवाई है. ओवर्टन पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला था. वहीं मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच के स्क्वाड से ओवर्टन को बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब अंतिम मुकाबले के लिए उनकी वापसी करवाई गई है. एक अधिक तेज गेंदबाज का आना कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है और स्टोक्स बहुत कम गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
जेमी ओवर्टन दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निरंतर 140 से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां दोनों पारियों में मिलाकर वो सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 4th Test: मैच खत्म होने के बाद गंभीर ने तोड़ा अपना ही नियम, ऋषभ पंत को क्या कुछ कहा, जानकर हो जाएंगे हैरान
मैनचेस्टर में ड्रॉ खेल इंग्लैंड टीम बौखलाई, टीम इंडिया से निपटने के लिए खूंखार बॉलर की करवाई वापसी
1