मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद रोड पर नगला ताल के पास आज शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.
मैनपुरी हादसे को लेकर यूपी सीएमओ की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा गया-“सीएम योगी ने जनपद मैनपुरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
यूपी में मंदिरों से घंटे चुराने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार
मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख
1