लुधियाना| निगम की तहबाजारी ब्रांच की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। छुट्टी के दिन मॉडल टाउन में निगम टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए एक दुकान के बाहर रखा चिप्स का रैक सामान समेत उठा लिया। दुकानदार ने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरे इलाके में दर्जनों अवैध रेहड़ी-फड़ी और कई दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ उसी पर की गई। दुकानदार का कहना है कि रैक उसकी दुकान की हद में रखा था, सड़क उससे काफी दूरी पर है। आरोप है कि निगम कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना और छुपकर कार्रवाई की। दुकानदार ने व्यक्तिगत रंजिश का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि अगर बाहर सामान रखना अवैध है तो नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए। उसने निगम कमिश्नर से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदार भी नाराज हैं।
मॉडल टाउन में छापेमारी, दुकानदार बोला- मुझे क्यों निशाना बनाया
4