2
विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक कह दिया कि सदन किसी के बाप की नहीं है. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव भड़क गए.
स्पीकर ने भाई वीरेंद्र को माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि भाई वीरेंद्र ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है. मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि आप उनसे कहिए कि वह खेद प्रकट करें. तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य की बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए, ऐसी कोई बात ही नहीं है.